काशी विद्यापीठ के चीफ प्राक्टर के इस्तीफे पर अड़े छात्र, चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों का आंदोलन अब और तेज होता जा रहा है। छात्रों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रनेता अब हर हाल में चीफ प्राक्टर के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश और महामंत्री अभिषेक सोनकर व अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव सिंह ने कह दिया है कि जब तक चीफ प्राक्टर इस्तीफा नही देती आंदोलन नही रूकेगा।विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ की ओर से ही छात्र उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यदि छात्रों की मांगे नही मानी जाती और छात्र इसी तरह धरने पर बैठे रहे तो कार्यक्रम नही हो सकेगा। इसके लिए जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।गौरतलब है कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों का दल एबीवीपी के बैनर तले तीन दिन पहले कुलपति से मिलने जा रहे थे। उनका आरोप है कि बीए तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है। कापियां चेक किये बिना फेल को पास और पास को फेल कर दिया गया है। आरोप है कि पिछले साल भी छात्रों के साथ ऐसा ही हुआ था और छात्रों ने विरोध किया था। इसके बाद प्रशासन ने गलती मानी और परीक्षा परिणाम में सुधार किया गया। इस बार फिर वही गलती कर दी गई है। छात्र इससे आक्रोश में है। इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र कुलपति से मिलने गए तो चीफ प्राक्टर ने पुलिस बुलवाकर छात्रों पर लाठीचार्ज करा दिया। छात्र नेताओं को थाने पर बैठा लिया गया। इससे कई छात्रों को चोट आई हैं। अब छात्र चीफ प्राक्टर से ज्यादा खफा हो गए हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश और महामंत्री अभिषेक सोनकर व अध्यक्ष प्रत्याशी गौरव सिंह कहा है कि यदि छात्र उद्घोषणा कार्यक्रम से पहले चीफ प्राक्टर इस्तीफा नही देतीं तो अनशन और आमरण अनशन होगा। छात्र विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा को नही होने देंगे।

Share this news