पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपनी ताकत का आगाज करेंगे प्राथमिक शिक्षक– सकलदेव सिंह

20 सितंबर को शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
पिंडरा।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 20 सितंबर को जिले भर के शिक्षक प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोलेंगे ।
आंदोलन को तेवर देने के लिए शिक्षक नेता जिले भर में व्यापक जनसंपर्क कर के शिक्षकों से समर्थन मांग रहे है।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में यह आंदोलन शुरू किया गया है।
जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह के नेतृत्व में जनपदीय व ब्लाक पदाधिकारियों ने गुरुवार को शिक्षकों से जनसंपर्क तेज कर दिया ।
इसी क्रम में पिंडरा, बड़ागांव, हरहुआ चोलापुर ,व चिरईगांव ब्लॉक में शिक्षकों के साथ बैठक कर मुद्दे व रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह ने बताया गया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक में न्यायपंचायत स्तर पर संगठन के पदाधिकारी संपर्क टोली के माध्यम से शिक्षकों तक पहुंच रहे हैं।
उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर अपने हक की आवाज को बुलंद करने की अपील की।
इस अवसर पर जिलामंत्री शैलेंद्र विक्रम सिंह, संतोष सिंह, मनीष कुमार कुशवाहा, राजेश्वर सिंह, संजय गुप्ता, रमेश तिवारी, विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, लोकनाथ राम, सुरेन्द्र यादव, अनिरुद्ध वर्मा , रमेश यादव, समरबहादुर यादव समेत अनेक शिक्षक रहे।

Share this news