पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के कहरका (जगदीशपुर) के समीप जफराबाद रेल मार्ग के रेलवे लाइन पर एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव क्षत विक्षत मिला। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त न होने पर पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक अधेड़ उम्र के ब्यक्ति की अज्ञात ट्रेन से कहरका रेलवे के पास कटने की सूचना पर पहुची पुलिस को उक्त अधेड़ का शव क्षत विक्षत मिला उसे किसी तरह गट्ठर बनाकर आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी ली लेकिन कुछ जानकारी नही मिल पाई। पुलिस को उसके पास व आसपास से कोई ऐसी वस्तु भी नही मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
More Stories
प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन