रोहनिया- भदरासी गांव में रविवार को बिजली विभाग द्वारा बकाए विद्युत बिल अवैध कनेक्शन के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था। संविदा कर्मी का आरोप है कि जांच के दौरान गांव के ही लालजी ने उसे गाली व उनके साथ मारपीट की।आरोप लगाया कि इस दौरान वहां पहुंचे जेई का भी सरकारी मोबाईल फोन व दस्तावेज छीनकर फेंक दिए।
बताया जाता है कि काशीपुर के अवर अभियंता महेन्द्र कुमार तिवारी भी उस दौरान वहां मौजूद थे।वे बकाए विद्युत बिल की वसूली तथा कटिया मारी के खिलाफ जांच कर रहे थे। आरोप है कि लालजी यादव के घर पर लगाये गये मीटर से केबल कटा हुआ था। यहां डायरेक्ट केवल लगाया गया था जिसे काटने के दौरान लाइनमैन व अवर अभियंता के साथ कहासुनी हुई। आरोप है कि लालजी यादव ने धक्का दिया और मारपीट की जिससे लाइनमैन के नाक से खून भी बने लगा विद्युत कर्मियों ने मौके से ही डायल 112 को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में विद्युत विभाग के द्वारा मुकदमा लिखे जाने को लेकर देर शाम राजा तालाब थाने पर विद्युत विभाग के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस को दिए गए तहरीर को विद्युत कर्मी एफ आई आर में बदलने की मांग कर रहे थे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत