सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पिंडरा।
पिंडरा तहसील क्षेत्र के किरतपुर में सरकारी नाली की भूमि व रास्ते पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करने पर लेखपाल द्वारा चार लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। जिससे अवैध कब्जा करने वालो मेंहड़कंप मच गया।
बताते हैं कि कुछ ग्रामीणों ने समाधान दिवस पर नाली और चकरोड पर अवैध कब्जा कर उसपर पक्का मकान बनाने के साथ टिन शेड लगा लिया है। नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि शिकायत के बाबत क्षेत्रीय लेखपाल पंकज तिवारी को जांच दिया गया था। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर अवैध कब्जा हटाने के नोटिस दिया गया लेकिन नोटिस के बावजूद अवैध कब्जा न हटाने पर शनिवार को फूलपुर थाने पर 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत किरतपुर गांव निवासी चंद्रशेखर चौहान, अक्षय चौहान व प्रेमप्रकाश व बिहारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । मुकदमा दर्ज होते ही अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।

Share this news