तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के बाबतपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबतपुर में तीन दिवसीय स्कॉउट गाइड शिविर का समापन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
तीन दिनों तक चले शिविर के दौरान 4 स्कॉउट व 5 गाइडों की टीम बनी। जिसमें गांठ बांधना, टेंट बनाना, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, स्वच्छता व महिला जागरूकता व देशभक्ति गीत के माध्यम से उनके अंदर देशप्रेम की भावना का विकास किया गया। वही समापन को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम ने कहाकि यह शिविर छात्र छात्राओं को स्वालम्बी बनाने व उनके सशक्तिकरण व देश के प्रति सम्मान का भाव पैदा करेगा। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजेश कौल व संचालन नोडल श्रवण कुमार ने किया। इस दौरान स्काउट गाइड प्रशिक्षक क्षितिज दीक्षित, अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह, हर्षित सिंह, विनय कुमार, राजकुमार समेत अनेक शिक्षक रहे।

Share this news