पिंडरा।
राष्ट्रीय अभियान के तहत इस बार पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से प्रारम्भ होगा। इसके लिए विकास खण्ड मुख्यालय मंगारी पर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को बीडीओ दीपकंर आर्य की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बूथों के चिन्हीकरण के अलावा बूथों की संख्या सुनिश्चित करने, संभावित लक्ष्य के सापेक्ष पोलियो अभियान के लिए कर्मचारियों की तैनाती करने समेत अनेक विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में कोल्ड चेन बनाये रखने और वैक्सीन के प्रयोग के बाबत विस्तृत जानकारी देने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने पर जोर दिया गया। जिससे अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटने न पाए।
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में प्रभारी चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह, सीडीपीओ आर एन सिंह, बीईओ मंगरु राम , ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रीना करोसिया के अलावा अनेक विभाग के कमर्चारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।