विशेष सफाई अभियान के तहत बेसिक के स्कूलों में शिक्षको ने उठाई झाड़ू


पिंडरा।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चला। जिसमे शिक्षक, छात्र , रसोइया और सफाइकर्मी तक शामिल हुये। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चले सफाई अभियान के तहत मैदान , गार्डेन, शौचालय, छत की सफाई विशेष रूप से की गई। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम ने अपने गोंद लिए विद्यालय देवजी में स्वयं फावड़ा उठाकर सफाइकर्मी सुरेश के साथ सफाई की। घण्टे भर चले अभियान के तहत जगह जगह कूड़े के ढेर दिखे। जिसे सफाईकर्मी उसका निस्तारण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर बच्चो स्वच्छता के प्रति जागरूक व स्वालम्बी बनाने के लिए जापानी मॉडल के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभी स्कूलों के शिक्षको छात्रो ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के फूलपुर, जमापुर, समोगरा, सिंधोरा, सुरही, मंगारी में जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Share this news