सीसीटीवी फुटेज चेक करने व फर्जी गोली चलने की सूचना देने वालो पर हो कार्यवाही…शालू साहिल
वाराणसी/-कोतवाली थाना क्षेत्र में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विश्वेश्वरगंज में रविवार की देर रात दो पक्षो में वाद विवाद के बाद गोली चलने से हड़कम्प मच गया था।प्रशान्त और साहिल नामक दो युवकों के हाथ मे गोली लगने का मामला प्रकाश में आया था।सोमवार को मीडिया से बात चीत करते हुए हिमांशु यादव की बहन सालु यादव व भाई साहिल ने बताया कि पूर्व में कुछ वाद-विवाद गाड़ी चलाने ओवरटेक को लेकर हिमांशु व पार्षद अंकित यादव में हुई थी तभी से आपसी मनमुटाव अंकित ने हिमांशु से किया था रविवार की रात जो गोली चलने की खबर वायरल की जा रही है समाचार पत्रों शोसल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वह एकदम निराधार बेबुनियाद है मेरा भाई किसी पर कोई गोली नही चलाया है जिला प्रशासन सहित सीपी महोदय व एसीपी कोतवाली महोदय से हमारी मांग है कि जिस जगह गोली चलने की घटना बताई जा रही है उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जाय जिसमे सब सही गलत साबित हो जायेगा।हालांकि पुलिस गोली नहीं मारपीट में चोट लगने की बात कह रही है लेकिन उसका यह भी कहना है कि जांच के बाद गोली लगने की पुष्टि हो सकती है एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी ने बताया कि गोली चलने का आरोप लगाया जा रहा है जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।