पिंडरा।
जन अधिकार पार्टी द्वारा सामाजिक क्रांति के महानायक बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि को असिला पिंडरा में “शहादत दिवस” के रूप में मनाई गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय नारायण वर्मा ने जगदेव बाबू को गरीबो वंचितों कमजोरो का वास्तविक महानायक बताते हुए उनके विचारो को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया। इसके पूर्व, युवा मंडल अध्यक्ष बबलू मौर्य, वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार, सनोज राजभर,शेलेन्द्र मौर्य, जय भारत, महेंद्र प्रसाद मौर्य आदि लोगो द्वारा जगदेव बाबू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्षता सियाराम मौर्य संचालन युवा मंडल अध्यक्ष बबलू मौर्य ने किया। इस मौके पर राजेश प्रसाद मौर्य, अमन मौर्य, श्यामरथी राजभर,विनय मौर्य,रामकेश विश्वकर्मा कमला शंकर मौर्य, संजय मौर्य,आशीष मौर्यवंशी,राजेश मौर्य व मिथलेश समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा