ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम , सम्मानित हुए शिक्षक


पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक दिवस पर हर स्कूलों और कॉलेजों में महान शिक्षक , दार्शनिक व राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ उनके आदर्शों और सिंद्धान्तों को जीवन मे उतारने का शिक्षकों ने संकल्प लिया। इस दौरान जगह जगह हुए कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। पिंडरा विकास खण्ड के बीआरसी पर हुए कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम ने एक दर्जन शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित करने के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण को बीआरसी में दिखाया। इसके अलावा नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर, संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज खालिसपुर, श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा , माँ शारदा महिला महाविद्यालय कथौली में शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर काव्य गोष्ठी हुई। जिसमें शिक्षको ने स्वरचित एक एक कविता व काव्य पाठ कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके लिए क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों और निजी स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों में भी शिक्षक दिवस की धूम रही। इस दौरान छात्र शिक्षको को उपहार भी भेंट किया और आशीर्वाद लिया। छोटे बच्चों में शिक्षक दिवस के प्रति ज्यादा उत्साह दिखा।

Share this news