आप देख रहे हैं पूर्वांचल न्यूज़ सच भी सार्थक भी आज हम बतला दे की शासन व प्रशासन द्वारा यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के बगल में अंश स्वीट हाउस एवं जलपान गृह कृषि उत्पादन मंडी समिति के ठीक सामने यह दुकान है जो की भारी मात्रा में पॉलिथीन के थैले और प्लास्टिक के गिलास बरामद हुआ मुहम्मदाबाद के उच्च स्तर के अधिकारी इस दुकान पर छापामारी जिसमें शासन की तरफ से वीरेंद्र कुमार राव और शिवानंद व लल्लू यादव धर्मेंद्र सत्यम श्याम बाबू राजेंद्र वह प्रशासन की तरफ से पंकज गिरी व अंबिका प्रसाद द्वारा छापा मारे गए जिसमें सरकार के द्वारा प्लास्टिक के गिलास पर बैन लगाया गया है जिससे दुकानदारों के अंदर कोई डर नहीं है सरकार के निर्देश के द्वारा शासन व प्रशासन इसके ऊपर कार्यवाही करते हुए चालान किया सारे दुकानदारों में खलबली सा मच गया की सरकार गलत कर रही है सरकार ने वायुमंडल को बचाने के लिए प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है धनंजय यादव की रिपोर्टिंग
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग