बड़ागांव थाना क्षेत्र के बेरवा गांव निवासी भुल्लन विश्वकर्मा (52) काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हरहुआ-रामेश्वर पंचक्रोशी मार्ग पर भुल्लन भटौली गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में भुल्लन और दूसरी बाइक पर सवार शिवम विश्वकर्मा (20) और रोहित (24) निवासी कैथौली गांव गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग दूर-दूर जाकर गिरे। गंभीर चोट लगने के कारण भुल्लन विश्वकर्मा और शिवम विश्वकर्मा ने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित को हरहुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। भुल्लन और शिवम साथ में ही काम करते थे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी करने से जा रही सैकड़ो की जान
मंगारी के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
251 दीपों से जगमगा उठा मां का पंडाल!