रिपोर्ट, राकेश परिहार
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा गांव का एक युवक का अवैध तमंचा लहराते शोशल मीडिया पर वीडियो ब फोटो वायरल हुआ है,।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में युवक का नाम अभिषेक पाल पुत्र भोली पाल निवासी कदौरा बताया जा रहा
जो अपने हाथो में तमंचा लहरा कर गांव में दहशत का माहौल बना रहा,जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।आपको बता दें कि आजकल के युवाओं को पुलिस का कोई खोब भी नही बचा है जो दबंगई से अपने हाथो में अवैध तमंचा लेकर आम लोगों में भय का माहौल फेला रहे है।जबकि कोतवाली पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
अब देखना है यह की तमंचा लहराते युवक पर पुलिस क्या कार्यवाही अमल में आयेगी।
More Stories
सीतापुर: एएनएम सेंटर में लगी भीषण आग में अंदर रखी फाइलें जलकर राख
जनता की समस्याओं का कराएं संतुष्टिपरक समाधान, CM योगी
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन