लोकेशन, मऊरानीपुर झांसी

रिपोर्ट, राकेश परिहार

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा गांव का एक युवक का अवैध तमंचा लहराते शोशल मीडिया पर वीडियो ब फोटो वायरल हुआ है,।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में युवक का नाम अभिषेक पाल पुत्र भोली पाल निवासी कदौरा बताया जा रहा

जो अपने हाथो में तमंचा लहरा कर गांव में दहशत का माहौल बना रहा,जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।आपको बता दें कि आजकल के युवाओं को पुलिस का कोई खोब भी नही बचा है जो दबंगई से अपने हाथो में अवैध तमंचा लेकर आम लोगों में भय का माहौल फेला रहे है।जबकि कोतवाली पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

अब देखना है यह की तमंचा लहराते युवक पर पुलिस क्या कार्यवाही अमल में आयेगी।

Share this news