पिंडरा क्षेत्र के गोंड समाज का अब बनेगा एसटी का प्रमाणपत्र


पिंडरा।
शासनादेश के बावजूद तहसील पिंडरा में गोंड समाज का अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी न होने के कारण लम्बे समय से संघर्ष और धरना प्रदर्शन कर रहे गोंड समाज को न्याय मिला।
गत दिनों पिंडरा तहसील दिवस पर पहुचे जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को पत्रक देकर पिंडरा तहसील से भी गोंड समाज का अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की थी। उसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार पिंडरा विकास कुमार पांडेय द्वारा शासनादेश व जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए अखिलेखो के आधार पर पिंडरा क्षेत्र के राजस्व कानूनगो व लेखपाल द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश जारी किया। अब तक वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील में गोंड समाज के लोगों का अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र नही बन पा रहा था। आदेश जारी होने पर गोंड समाज के श्रीनाथ गोंड, विनोद,राकेश, शोभनाथ, कैलाश, धनंजय, रामउगागिर व अलगू गोंड ने प्रसन्नता जाहिर कर प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Share this news