11 हजारी कुश्ती में बराबरी पर,बढ़े समय मे नही चल पाए दाव


दर्ज़नो पहलवानों ने की जोर आजमाइश।
पिंडरा।
पिंडरा स्थित तहसील कोट पर गत 25 वर्षो से चल आ रही कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बुधवार को एक से बढ़ एक कुश्ती हुई। जिसमें ज्यादातर कुश्ती बराबरी पर छुटी । जिसे देखने के लिए हजारो की संख्या में दंगल प्रेमी जुटे।
सबसे बड़ी कुश्ती 11 हजार की राजबहादुर जौनपुर व चंदन पहलवान वाराणसी के बीच हुई। जिसमें 10 मिनट तक चली कुश्ती में कई ऐसे मौके आये जिसपर कुश्ती प्रेमी ताली बजाकर कर पहलवानो का स्वागत किया। अंत मे कुश्ती बराबरी पर छूटी।
शिवपुर के प्रहलाद ने अभिषेक मुर्दहा को, कल्लू चमाव ने दीपक कपीसा, आकाश को पटखनी देकर पुरस्कार जीता। वही हरहुआ के भोला हरहुआ व आकाश ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धोबिया पाट से पटकनी देकर जीत हासिल किया।
इसके अलावा आजाद व संदीप, तथा बासु व बृजेश ने बराबरी पर रही। वही अरविंद व राहुल तथा सुनील व गोलू की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल के अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान रामू गुप्ता व शांतनु राय व पूर्व पहलवान लल्लू , व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन जायसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारम्भ कराया। जिसे देखने के लिए सैकड़ो लोंगो की भीड़ जुटी। रफेरी लौटन पहलवान व सुभाष यादव व लल्लू पहलवान रहे। संचालन रामसेवक यादव ने किया। इस दौरान पूर्व पहलवान तेरस यादव,अमरदेव , सुभाष, बिक्रमा ,अशोक, रामदुलार व राजेश यादव का साफा पहनाकर कर स्वागत किया।

Share this news