अयोध्या राम मंदिर का का चबूतरा

बनकर तैयार, तस्वीरें में देखिए कहां

विराजेंगे रामलला अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने शुक्रवार 26 अगस्त को ट्विटर पर राम मंदिर के प्रस्तावित ‘गर्भ गृह’ की तस्वीरें साझा की है। 13,000 क्यूबिक फीट मकराना संगमरमर के इस्तेमाल से राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून में मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का शिलान्यास किया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार गर्भगृह के दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। गर्भ गृह का पूरा होना राम मंदिर की तीन चरणों की निर्माण योजना में से पहला चरण है। अयोध्या। मंदिर का निर्माण 2024 के अंत तक पूरा होने की संभावना है और मंदिर परिसर का मुख्य निर्माण 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

Share this news