वाराणसी के रामनगर में स्थानीय थाना के सामने वाली गली में एक पेंट के गोदाम में शुक्रवार को छापा मारकर नकली एशियन पेंट की तीस बाल्टी, कुछ खाली बाल्टी, एशियन पेंट का रेफर बरामद किया। इस दौरान मुख्य आरोपी बबलू भागने में सफल हो गया। आरोपी की थाना रोड पर ग्वाल मंदिर के सामने पेंट की दुकान है। गोदाम में काम कर रहे श्रमिक वहां से भाग गए। इस संबंध में रामनगर पुलिस ने धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट तथा धारा 102 ,103 ट्रेडमार्क एक्ट के अलावा धारा 420 आईपीसी के तहत गोदाम व दुकान मालिक बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। एशियन पेंट के प्रबंधक कमल सिंह ने बताया की कंपनी को तीन महीने से शिकायत मिल रही थी कि रामनगर के एक गोदाम में नकली पेंट बना कर उस पर एशियन पेंट का रेपर लगा कर जाली ढंग से बेचने का काम किया जा रहा है। इस संबंध
में एशियन पेंट के प्रबंधक कमल सिंह ने
एक सप्ताह पहले वाराणसी कमिश्नर को
कंप्लेंट कर दिया था।
09:35
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा