दो दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी का रहा दबदबा, जीते 30 स्वर्ण प्रथम पर वाराणसी व द्वितीय पर मऊ रहा।

पिंडरा।
जवाहर नवोदय विद्यालय, गजोखर दो दिवसीय चौथी क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा और सभी वर्गों में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी जेएनवी गजोखर वाराणसी के छात्र छात्राओं ने 21 स्वर्ण पदक व 15 रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग से सम्बद्ध 11 जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 108 छात्र व 36 छात्राओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न भार वर्ग में कुल 56 स्वर्ण पदक व 56 रजत पदक हासिल किये। जेएनवी वाराणसी के छात्र छात्राओं ने दूसरे दिन कुल 30 स्वर्ण पदक व 25 रजत पदक हासिल कर सभी वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। वही दूसरा स्थान जेएनवी मऊ को मिला। उसने 9 स्वर्ण पदक व 15 रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य जिलों की टीमें दहाई अंक तक भी नही पहुच पाई। प्रतियोगिता का समापन पूर्व सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ के आर बी सिंह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चंदौली के प्राचार्य अंशुमान सिंह ने किया। प्रतियोगिता का संचालन और निर्णय 10 सदस्यीय निर्णायक मण्डल के द्वारा किया गया । समापन स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ । इस दौरान पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमो को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पी0के0 सिंह और उप प्राचार्य हरिश्चंद्र ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया। संचालन श्रीमती स्नेहलता द्विवेदी ने किया। विद्यालय के शिक्षक ए के सिंह, डी के यादव, आर के यादव, श्रीमती राजश्री सिंह, सुश्री ममता निशंक, देवेन्द्र यादव, अखिलेश चौधरी, आर ए यादव,दुर्गा प्रसाद, जे एन यादव की प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में अहम भूमिका रही।

Share this news