पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी के सहायक अध्यापक कमलेश पांडेय ने कला क्राफ्ट एवं पपेट्री विधा द्वारा शिक्षण अधिगम को रोचक और अवबोधपूर्ण बनाने व प्रस्तुतिकरण में पांचवी बार स्टेट अवार्ड जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
जिले में प्रथम व फिर प्रदेश स्तर में हुई प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर 23 अगस्त को एससीईआरटी लखनऊ के सभागार में कला, क्राफ्ट व पपेट्री विधा द्वारा शिक्षण कौशल का प्रदर्शन करने पर कमलेश पांडेय को 5 वी बार जितने का मौका मिला। इस दौरान कुल 15 शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्कृष्टता प्रमाणपत्र दिया गया। कमलेश पांडेय को इससे पूर्व दो बार आईसीटी, एक बार कहानी एवं एक बार लेसन प्लान प्रतियोगिता में भी इन्हें सफलता मिल चुकी है। कमलेश के इस सफलता डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला, बीएसए एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।