लखनऊ संभाग की क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ प्रदेश के 11 जिलों के नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राएं ले रही हैं भाग।

पिंडरा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में सोमवार से दो दिवसीय चौथा क्षेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसडीएम डा० पुष्पेंद्र पटेल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर व मुक्केबाजो का हाथ मिलाकर किया । इस प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के 11 विद्यालय जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय मुजफ्फरनगर, चंदौली, हरदोई, कौशांबी, कानपुर देहात, आगरा, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, मेरठ, और वाराणसी के छात्र छात्राओं भाग ले रही है। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से 108 और छात्रा वर्ग से 36 प्रतिभागी प्रतिभागिता कर रहें हैं । प्रतियोगिता की शुरुआत ध्वजारोहण और शपथ समारोह के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पी के सिंह और उप प्राचार्य हरिश्चंद्र ने मुख्य अतिथि एस डी एम पिण्डरा तथा मुक्केबाजी संघ (उत्तर प्रदेश) के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा, जिलाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम के साथ किया गया । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी । विशेष प्रस्तुति ओडिशा की बच्चियों ने एक नृत्य के माध्यम से किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहलता दिवेदी, श्रेया सिंह और श्रेया कुमारी ने किया । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक ए के सिंह, डी के यादव, आर के यादव, श्रीमती राजश्री सिंह, ममता निशंक, देवेन्द्र यादव, अखिलेश चौधरी, आर ए यादव व पप्पू सिंह ने जिम्मेदारी निभाई।

Share this news