पिण्डरा।
अपना दल (कमेरावादी) ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष शमशेर बहादुर पटेल के नेतृत्व में पिण्डरा स्थित रमईपुर सब्जी मंडी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान आगामी 23 अगस्त को दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस पर अपना दल संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल के हत्या की सीबीआई जांच एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल की सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर सभी से जिला मुख्यालय पहुचने की अपील की। इस दौरान पिण्डरा के अन्य गांवों में भी तेजी से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार के गठन के बाद भी रोजगार, शिक्षा एवं लोकतंत्र एक जटिल प्रश्न बना हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही बेलगाम महंगाई में उत्तर प्रदेश सरकार का टैक्स आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है। इसलिए सड़क पर संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडी समिति अध्यक्ष फतेहनरायन पटेल, प्ररभू प्रसाद वर्मा, लालचंद पटेल, श्यामनारायण पटेल, डॉ तीर्थराज पटेल, डॉ रमेश पटेल, भैयालाल पटेल, कमलेश गिरी, हरिनारायण पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, सुनील पटेल, एडवोकेट रामराज, लालधारी वर्मा, ऋषि नारायन पटेल, विरेंद्र पटेल, अरविंद पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत