26 से 28 अगस्त तक एक जलवा हरियाली मेला का आयोजन सरोजा पैलेस में ||

वाराणसी :- वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की तरफ से एक पत्रकार वार्ता (संवाददाता सम्मेलन) कबीर रोड स्थित सरोजा पैलेस में आयोजन किया गया | पत्रकार वार्ता मे बताया गया की संस्था की तरफ से अगस्त में 3 कार्यक्रम कराए जायेंगे ब्लड डोनेशन कैंप (परेड कोठी वाराणसी ) 10 से 2 बजे तक इस कैंप में सभी आकर रक्तदान कर समाज के हित कार्य में भागीदार बन सकते है | सोनी जायसवाल ने बताया की 26, 27, 28 अगस्त को एक जलवा हरियाली मेला का आयोजन सरोजा पैलेस कबीर रोड मे किया जा रहा है जिसमे वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी सहयोगी संस्था वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी एवम महामंत्री, सनी जौहर ,कीर्ति प्रकाश पाण्डेय एवम पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सविता सिंह एवम अग्रवाल युवा संघ काशी अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के सहयोग द्वारा लगाया जा रहा है |

मेले में सभी प्रकार के साड़ी सूट, बुटीक, हैंडीक्राफ्ट ,ब्यूटी प्रोडक्ट ,हैंड मेड ,खिलौने फर्नीचर, गेम ,फूड , कार , बाइक आदि के स्टॉल लगाए जायेंगे जिन्हे भी स्टॉल लगाना है या मेले में स्टॉल बुकिंग करवाना है वे
9651898487, 8707202857 ,8445735017, पर संपर्क कर स्टॉल बुक करवा सकते है साथ ही इस 3 दिवसीय मेला में ओसम क्लब और पुवांचल महिला व्यापार मंडल द्वारा तीज का फक्शन 26 अगस्त को कराया जायेगा |

27 अगस्त को फैशन डिजाइनर रनवे शो कराया जायेगा जिसमें भारतीय कल्चर के परिधान को प्रमोट किया जाएगा और सभी बच्चो को गिफ्ट सर्टिफिकेट सुपर मॉडल का अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा |

28 अगस्त को बच्चो के डांसिंग प्रतिभा को निखारने के लिए सभी बच्चो और युवाओं का डांसिंग प्रतियोगिता जलवा सुपर डांसर 2022 कराया जायेगा जो भी बच्चे फाइनल चुने जाएंगे उनका ग्रैंड फिनाले राउंड सितंबर मैं करा कर विनर को सुपर डांसर यूपी 2022 का टाइटल अवार्ड दिया जाएगा साथ ही 1 ,2 ,3 विनर को फ्रिज, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन दिया जाएगा और फाइनल राउंड के सभी पार्टिसिपेट को गिफ्ट मोमेंटस सर्टिफिकेट देकर बच्चो को प्रोत्साहित किया जाएगा |

पत्रकार वार्ता मे वाराणसी व्यापार मण्डल काशी प्रातं के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी, महामंत्री सनी जौहर, कबीर रोड व्यापार मण्डल के महामंत्री कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, पूर्वाचल महिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सविता सिंह, नेहा सिंह, नीलू रुपानी,पिंकी उपाध्याय, अनामिका विश्वकर्मा सौरभ अग्रवाल, सोनी जायसवाल, अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी उपस्थित रही ||

Share this news