अफजाल अंसारी की 12 करोड़ 35 लाख की संपत्ति कुर्क

संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी पर ईडी के कार्यवाही के बाद आज शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया और मुहम्‍मदाबाद तहसील के ग्राम माचा में तीन प्रापर्टी जिसका मूल्‍य लगभग 12 करोड़ 35 लाख रुपया है उसे कुर्क कर दिया है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुकदमा संख्‍या 1052/2007 गैंगेस्‍टर एक्‍ट के तहत अफजाल अंसारी पुत्र सुभानुल्‍लाह अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्‍मदाबाद द्वारा बेनामी संपत्ति ग्राम माचा में फार्म हाउस, इनसेट बाउंड्री वाल और अफजाल अंसारी की पत्‍नी फरहत अंसारी और उनकी पुत्रियों नुसरत अंसारी, मारिया अंसारी, नुरिया अंसारी के नाम दान अभिलेख दिनांक 22/3/2017 द्वारा नामांकित तीन प्रापर्टी को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर दिया गया है। कुर्की के कार्रवाई के समय एसडीएम मुहम्‍मदाबाद, क्षेत्राधिकारी मुहम्‍मदाबाद, तहसीलदार मुहम्‍मदाबाद, प्रभारी निरीक्षक मुहम्‍मदाबाद, थाना भांवरकोल के पुलिसकर्मी और राजस्‍व की टीम मौजूद थी।

Share this news