छात्र के हत्या को लेकर आक्रोश , निकाला कैंडल मार्च


पिंडरा
राजस्थान के जालोर में कक्षा 3 के छात्र इंद्रकुमार मेघवाल की हत्या के मामले में आजाद समाज पार्टी वाराणसी व भीम आर्मी के तत्वावधान में फूलपुर बाजार से मिराशाह तक गुरुवार को रात्रि साढ़े 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया । जिसमें दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और आरोपी के स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ पीड़ित परिवार को जिला मुख्यालय में आवास देने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में बालक इंद्र कुमार मेघवाल की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी, जिला प्रभारी सतीश कुमार , राघव राज बौद्ध , लक्ष्मीकांत गौतम, विधान सभा अध्यक्ष प्रकाश, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सीता मुरारी समेत अनेक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

Share this news