विधायक व एसपी ने शिलापट्ट का किया अनावरण ।
पिंडरा।
पूर्वांचल का पहला व प्रदेश का दूसरा मॉडल थाना भवन में गुरुवार को जन्माष्टमी के दिन सिंधोरा थाना नए भवन में कार्य करना शुरू कर दिया। अब एफआईआर से लेकर सुनवाई तक नए भवन में होगी। जिसका विधिवत शुभारंभ पूजन व फीता काटकर विधायक व एसपी ग्रामीण ने किया।
बताते चलें कि गत माह अपने दौरे पर वाराणसी आये पीएम मोदी ने 6.38 करोड़ की लागत से बने नए थाने का लोकार्पण किया था। लेकिन टेक्निकल कारणों से अभी तक थाना पुराने भवन में चल रहा था। लेकिन गुरुवार से औपचारिक रूप से नए भवन में थाना स्थानांतरित हो गया। जिससे पुलिस कर्मियों में खुशी दिखी। वही क्षेत्र के जनता को नए थाने के रूप में सौगात मिली।
इसके पूर्व सायंकाल में विधायक डॉ अवधेश सिंह व एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि यह सौगात इतिहास के पन्नो पर दर्ज होगा। पहले फेज में प्रशासनिक भवन का निर्माण हुआ है दूसरे फेज में आवासीय भवन 5 करोड़ की लागत से बनेंगे। वही एसपी ग्रामीण ने कहाकि यह अत्याधुनिक थाना व भवन पुलिसिंग के लिए बेहतर साबित होगा। जन्माष्टमी के दिन शुरू होने पर पूरे थाना परिसर को आकर्षक ढंग से विद्युत झालरों से सजाया गया था। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, स्वागत थानाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा व संचालन समाजसेवी गुलाम मुहम्मद ने किया। इस दौरान जिला मंत्री फौजदार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज कुमार चौबे, मंडल अध्यक्ष सरमेश सिंह, मनीष पाठक व अजय पटेल, गोपाल सिंह, झगड़ू मिश्रा, मनोज उपाध्याय समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP