वाराणसी सिंधोरा आज दिनांक 17 अगस्त 2022, पावर हाउस सिंधोरा परिसर में , विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार का ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। श्री उपेन्द्र कुमार का विगत दिनों स्थानांतरण हो चुका है। इस अवसर पर कार्यभार संभाल चुके उपखण्ड अधिकारी श्री पति तिवारी, रविंद्र कुमार लेढू पर, अमित कुमार श्रीवास्तव चोलापुर,विक्रांत जैन उगापुर।
अवर अभियंता श्री नारायण सिंह सिंधोरा, अमित शेखर चोलापुर, शिव वचन यादव , टीजी 2 कर्मचारी अवधेश पाल , दिलीप कुमार, रतन पटेल , संदीप कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार व सिंधोरा फिडर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्मान, विदाई समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने उपेन्द्र कुमार के कार्यकाल को सराहा तथा भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपेन्द्र कुमार भाऊक हो उठे तथा उपस्थित साथी अधिकारी व कर्मचारियों के मध्य अपने अनुभव को बाटा तथा सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
रिपोर्ट गुलाम मोहम्मद
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP