गंगा तट पर प्रज्वलित रही स्वतंत्रता की दीप शिखा

” नमामि गंगे ने गंगा किनारे उतारी तिरंगे की आरती “

” पतित पावनी जान्हवी के तट पर गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने “

” हर घाट पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया “

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर गंगा किनारे अमृत महोत्सव का रंग और भी चटख नजर आया । नमामि गंगे के आवाह्न पर बच्चे, युवा , बुजुर्ग , माताएं-बहने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर तीन रंगों की छटा बिखेरते नजर आए । पतित पावनी जान्हवी के किनारे भारतीयता से ओतप्रोत माहौल में मां भारती की जयकार गूंजती रही । इससे पहले पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में तिरंगा फहराकर तिरंगे की आरती उतारी गई। मां गंगा के तट पर स्वतंत्रता की दीप शिखा प्रज्वलित हुई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में देश की जनता को भी भागीदारी निभानी पड़ेगी । कोई भी राष्ट्र तभी सबल और सफल हो सकता है जब वहां के लोग एकजुट होकर समस्याओं के निदान में सहायक बनते हैं । हम भारत के लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव न केवल होना चाहिए बल्कि वह दिखना भी चाहिए । कहा कि आम जनता को अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सक्रिय होना ही होगा। वास्तव में तभी गंगा स्वच्छता, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत सरीखे अभियान सही तरह से अंजाम तक पहुंच सकते हैं । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, प्रीति जायसवाल, रंजीता गुप्ता, कीर्तन बरनवाल, पूजा मौर्या, सुषमा जायसवाल, सुनीता देवी, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, गीता सचदेवा, कंचन मिश्रा, उषा गुप्ता, राजेश्वरी जायसवाल, तान्या जायसवाल, किरण यादव, कामेश्वर शर्मा, शिवकुमार, संतोष साहनी आदि उपस्थित रहे ।

Share this news