आजादी का अमृत महोत्सव 75 स्वतंत्रता दिवस

दिव्यांगजन एक मंच परिवार की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम
महाराजा सुहेलदेव पार्क सारनाथ

सारनाथ/वाराणसी
दिनांक 15/08/2022को महाराजा सुहेलदेव पार्क सा रनाथ दिव्यांगजन
एक मंच परिवार कि ओर से आयोजन किया गया
जिसका विषय प्रवेश शमशेर पटेल जी के द्वारा किया गया
फादर नीति भैया द्वारा भारत का संविधान को संबोधित किया गया जिसमें शपथ लिया गया हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय अभिलेख विधानसभा धर्म और उपासना राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने को बताया गया
पवन मौर्या. आज भारत देश में जहां एक ओर आजाद देश में मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा पीढ़ी चल रही है वहीं दूसरी ओर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा देता हूं यादों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं सहायक उपकरण पेंशन सौर ऊर्जा संबंधी जानकारी पर चर्चा किया गया तथा केंद्र सरकार द्वारा रियायात में 4 प्रतिशत आरक्षण के विषय में संबोधित किया
नारायण सिंह जी मुख्य ट्रस्टी बी काइंड इंडिया नें आज कहा कि जहा एक ओर प्रत्येक व्यक्ति कि रुचि रोटी कपड़ा और मकान रह गया है.। वहीं दूसरी वह दिखाओ जो जो लिखकर जन स्वास्थ्य लाभ की सरकारी स्वास्थ्य लाभों पर चर्चा की जानकारी करते हुए दिव्यांगजन अधिनियम 1994, 1999 से लेकर आज आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 के अनुसार21 दिव्यांगता को इस प्रकार में विभाजित किया गया जहां एक और समाज में एक अवसरवादी वरिष्ठ दिव्यांग बच्चों को शामिल किया गया है वह केंद्र सरकार की सुविधाओं पर चर्चा किया जा रहा है प्राचीन काल में देखा जाए तो महाभारत के धृतराष्ट्र नेत्रहीन खगोल शास्त्री स्टीफन हॉकिंग अस्थि दिव्यांग थे वर्तमान समय में नृत्यांगना सुधा चंद्रन पर्वतारोही और मासी माइक पर कटने के बावजूद विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता हासिल किया दिव्यांग जनों कौशल मिले तो कोई भी कार्य करने में वह सक्षम है
मानसिक रोग विषेसज्ञ शिवांगी श्रीवास्तव जी नें शारीरिक रूप से दीवायाँगजान को निःशुल्क चिकित्सा का भरोसा दिलाया आज पंचायत स्तर पर दिव्यांग जनों को प्रतिभाग करने का मौका दिया जा रहा है पंचायत में प्रत्येक मासिक बैठक मनरेगा में रोजगार पंचायत भवन में कंप्यूटर पर अब जानकारी रोजगार दिया जा रहा है धार्मिक कर्मकांड वैवाहिक समारोह में आवागमन प्रतिभा का अवसर दिया जा रहा है
राजेश पटेल आज आजादी के अमृत महोत्सव पर गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली पर दिव्यांग जनों के साथ सारनाथ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित दिव्यांग जनों को प्राथमिक स्तर के उच्च स्तर की शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग अभियान द्वारा स्टाइपेंड की जानकारी बोर्ड परीक्षा में 15 मिनट पहले 30 मिनट बाद तक का समय दिए जाने का समय बताया गया सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा भी दिया जा रहा है सामान बच्चों की तरह बच्चों को उचित व्यवहार किया जा रहा है
टी राम. विधायक अजगरा विधानसभा जी के द्वारा दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर कैसे हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ किस तरह उस प्राचीन काल में अंग्रेजो के द्वारा महिलाओं और बच्चों को यातनाएं दी जाती थी इस विषय पर संबोधित करते हुए जानकारी दिया साथ ही उपस्थिति रहने वाले सक्रिय साथीयो मे सागर विश्वकर्मा, सोनू जी, प्रभा दीक्षित, अनपूर्णा गुप्ता, जाहिर खान. बंटी बाबू शर्मा. ज्योति, सद्दाम, राहुल आदि लोग सम्लित हुए.,।

Share this news