ग्रामीण क्षेत्रों में निकली तिरंगा यात्रा, लगाए बंदेमातरम के नारे


पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। करखियाव गेट से निकली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी चिकित्सक डॉ रंगनाथ दूबे व डॉ संगीता दूबे के नेतृत्व में निकली। जो फूलपुर थाना के पास जाकर समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ो लोग हाथ मे झंडा लिए भारत माता की जय व वन्देमातरम नारे लगाते हुए पूरा माहौल देशभक्त मय हो गया। वही धरसौना में पूर्व ग्राम प्रधान मनीष चौबे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली जो 3 किमी तक दूरी तय करने के बाद प्राथमिक विद्यालय धरसौना में जाकर समाप्त हुई। जिसमें सदार खान, अशोक प्रधान, राजू राजभर, विशाल चौहान समेत अनेक लोग रहे।
वही दबेथुवा स्थित प्राथमिक विद्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा डीजे, बाइक व चार पहिया वाहनों के साथ निकली। जो थानारामपुर, पिंडरा, बाबतपुर , कुआर, नथईपुर से कठिराव फिर दबेथुवा में जाकर समाप्त हुई। 20 किमी दूर तक निकली यात्रा में अरुण सिंह, गौरीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय शंकर पांडेय, रामसागर पांडेय, खंजाटी पांडेय, मनीष सिंह समेत अनेक लोग रहे।
ग्राम सभा मे थाना में निकले तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि कौशल मिश्रा कौशलेंद्र , विशिष्ट अतिथि 95 सीआरपीएफ बटालियन वाराणसी के कमाडेंट रामचंद्र व हनुमान सिंह , विजय शंकर पांडेय, सुरेश पांडेय, दिनेश विश्वकर्मा , चंद्र भूषण पाण्डेय , शशांक शेखर माथुर, जितेंद्र पाण्डेय , मंटू पाण्डेय , अभिषेक पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, बनारसी विश्वकर्मा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Share this news