आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ पौधरोपण


पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के ख़ालिसपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य द्वारा हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद )का पौधरोपण प्रेम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज खालिसपुर में किया गया । विद्यालय परिसर में दो जगहों पर हुए पौधेरोपण के समय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम वासियो से हरिशंकरी का पौधा प्रत्येक परिवार के द्वारा लगाने का आग्रह किया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार सोनकर द्वारा हरिशंकरी के महत्व के बारे में कहाकि एक हरिशंकरी मे तीन पौधे जिसमें पीपल, बरगद, पाकड़ लगाया जाता है ।आध्यात्मिक रूप से इन तीनों पेड़ों को ब्रह्मा, विष्णु ,महेश का रूप माना जाता है। जिसमें पीपल पूरब दिशा की तरफ , बरगद पश्चिम दिशा और पाकड़ उत्तर दिशा की तरफ लगाना शुभ होता है । इस कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर कुअँर विरेंद्र मौर्य, ग्राम प्रधान पति राजकुमार राजभर, वन दरोगा विनोद कुमार, वन रक्षक रमाशंकर यादव व सतेंद्र पाल के साथ ख़ालिसपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news