पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष श्रवण व महामंत्री विनोद चुने गए।
बुधवार को सुबह ब्लॉक पर सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए। आम सहमति न बनने पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मतदान के जरिये निर्णय लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के श्रवण कन्नौजिया को 91 व सुजीत भारती को 77, महामंत्री पद पर विनोद यादव को 106 व कमलेश रावत को 66 तथा कोषाध्यक्ष पद पर हलचल को 89 व सुरेन्द्र भारद्वाज को 79 मत मिले। कुल 168 सफाई कर्मचारियों ने मतदान में भाग लिया। जिसमे अध्यक्ष श्रवण कुमार , महामंत्री विनोद यादव तथा कोषाध्यक्ष हलचल सोनकर के निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन अधिकारी ने किया। मतदान के दौरान दोनों पक्षों में खूब तनातनी का माहौल रहा। इस दौरान सूर्यभान, अवधेश पटेल दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, दिनेश मौर्य, सुरेश कुमार, सलीम समेत अनेक सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।