पिंडरा।
आजादी के 75 वे वर्षगांठ व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिंडरा तहसील प्रशासन द्वारा तहसील के 434 गांवो में 22 हजार तिरंगे को फहराएगा। जिसके तहत मंगलवार को 11 हजार झंडे कानूनगो को दिए गए।
एसडीएम पिंडरा पुष्पेन्द्र पटेल ने तहसील सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के 11 कानूनगो को आज मंगलवार को 11 हजार झंडे किए। तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि बुधवार को भी शेष झंडे वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के प्रत्येक घरों पर झंडे लगाएं जाएंगे।
इस दौरान एसडीएम न्यायिक शिवप्रकाश, नायब तहसीलदार साक्षी राय, स्टेनो प्रदीप मौर्य के अलावा क्षेत्र के कानूनगो व लेखपाल संग तहसीलकर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।