जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 दिवसीय FTK प्रशिक्षण। किया गया
आज दिनांक 6 अगस्त को हरहुआ ब्लाक पर जल जीवन मिशन का कार्यक्रम संपादित हुआ

जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज जनपद वाराणसी के विकास खंड हराहुआ में दो दिवसीय FTK ke माध्यम से विकास खंड के समस्त राजस्व ग्राम से प्रति राजस्व ग्राम 5-5 महिलाओं का चयन करके उन्हें FTK द्वारा जल जांच का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल के संरक्षण एवं अनुरक्षण पर बल दिया उन्होंने कहा की इतनी बड़ी परियोजना लोगों के विकास के लिया लाई जा रही है तथा इसका सदुपयोग होना चाहिए। जल शक्ति मंत्री द्वारा यह भी कहा गया की प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत ही सफल तरीके से आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके गांव की महिलाएं अब स्वयं ही अपने आस पास के जल स्रोतों की जांच कर सकेंगी एवं उनको सरकार की वेबसाइट WQMIS पर अपलोड कर सकेंगी एवं खराब जल स्रोतों को चिन्हित करके उनको इस्तेमाल से बाहर कर सकेंगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की ओर से ज़िला समन्वयक सर्वरीश मिश्र , चंद्रकांत, विनोद कुमार मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रशिक्षण प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट फाउंडेशन के प्रशिक्षक राजन सोनकर द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर सुनील सिंह,
कन्हैया सिंह संदीप सिंह, सत्यवीर सिंह, विनोद दुबे, नीरज दुबे, आशु सिंह, शिवेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।
संचालन कन्हैया सिंह द्वारा किया गया।

Share this news