पिंडरा।
आजादी के अमृत महोत्सव में एक तहत बेसिक शिक्षा से संचालित प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा व दांडी यात्रा निकालकर लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया । छात्रों ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक घरों पर तिरंगा फहराकर मातृभूमि को नमन करने की अपील को। तिरंगा यात्रा में शामिल सभी बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए ” विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा।। के गीत के साथ यात्रा पथ पर आगे बढ़ते रहे। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह रहा। यात्रा विद्यालय से निकलकर सैरा गांव तक गया। वहां ग्रामीणों को झण्डा भेंट कर जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, स0अध्यापक कौशल कुमार, सुनील कुमार, वेदप्रकाश, रामाश्रे व प्रीति सोनकर शामिल रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत