इस हेतु , आप सादर आमंत्रित हैं।
जीवन लक्ष्य ट्रस्ट के सौजन्य व मदरसा नूर इस्लामिया दारुल उलूम के सहयोग से सिंधोरा बाजार में तिरंगे के सम्मान में जनजागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 07 अगस्त, सुबह 8 बजे को किया जाना सुनिश्चित है ।
जीवन लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री मंगरू राम जी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पिंडरा होगें व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सिंधोरा श्री वी एन सिंह जी होंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि, उक्त अवसर पर सिंधोरा बाजार के रामलीला मैदान में सुबह 8 बजे एकत्र होकर उक्त यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अंशदान अवश्य प्रदान करें।
शासन की मंशा के अनुरूप , हमे भी एकजुट होकर उक्त कार्यक्रम को यादगार बनाने की पहल करनी है, ध्यान रहे आजादी के पावन अमृत महोत्सव का कार्यक्रम शानदार हो यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है। आइए आजादी के पावन अमृत महोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।
धन्यवाद।
निवेदक
आपका समाज सेवी
गुलाम मोहम्मद
More Stories
आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
पूलिस ने किया सड़क बन्द,पूरे क्षेत्र में रोष
तिरंगा यात्रा के दौरान दिखी देशभक्ति का जज्बा अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे में डूबा इलाका