गाजीपुर थाना मुहम्मदाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा परस रेलवे लाइन पर ट्रेन से टक्कर लगने से युवक की मौत दिनांक 02/08/2022 शाम साड़ी 7:30 बजे हुआ सूचना के अनुसार ग्राम सभा परसा के उमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रताप राम उम्र लगभग 30 वर्ष का यह युवक रेलवे लाइन से होकर गांव जा रहा था युवक ने लापरवाही से कानों में हेडफोन लगाए रेलवे लाइन पकड़ कर जा रहा था तब तक अचानक ट्रेन पहुच गयी ट्रेन का आने की जानकारी नहीं हुआ जिससे ट्रेन के टक्कर जोरदार लगने से युवक ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया यह सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मुहम्दाबाद थाने को अवगत कराया गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के मृत्यु शरीर को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंची और थाने से दिनांक 03/08/2022 को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया सूचना के अनुसार पता चला कि मृतक अपने परिवार को मजदूरी करके चला रहा था इसे युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है पूर्वांचल न्यूज़ से धनंजय यादव की रिपोर्टिंग
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी करने से जा रही सैकड़ो की जान
मंगारी के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
251 दीपों से जगमगा उठा मां का पंडाल!