पिंडरा। फूलपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा दो बैटरी बरामद किया।
फूलपुर पुलिस मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बरही कला बॉर्डर के पास चेकिंग कर रही थी तभी जमालापुर की तरफ बाइक से आ रहे अभियुक्त रविन्द्र कुमार, श्रवण कुमार गौतम तथा रोहित सरोज को जब रोकर उनके बाइक के कागजात मांगे तो वह इधर उधर की बात करने लगे। जब कड़ाई से पूछताछ की तो उक्त बाइक चोरी के होनी कबूल की। उसके बाद जब थाने पर लाये और गहन पूछताछ की तो उक्त तीनों ने कुल 5 बाइक के विभिन्न स्थानों से चुराने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा दो बैटरी उनके बताए गए स्थान से बरामद किया।
वही गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र दीनानाथ, निवासी ग्राम बदऊआ, श्रवण कुमार गौतम उर्फ लल्ला, पुत्र इन्द्र कुमार निवासी ग्राम सोईठा तथा रोहित सरोज पुत्र वमन चन्द्र सरोज, ग्राम जमलिया बुजुर्ग सभी थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर के निवासी को धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत जेल भेज दिया।
बरामद बाइक का विवरण
यूपी 65 ए एस 6932 पाल्सर, यूपी 65डीबी 9023 एच0एफ0 डीलक्स,
यूपी 65 डीके 6544 हीरो स्पलेण्डर , यूपी 66 एल 5345 प्लेटिना तथा
यूपी UP65ए एफ 9696 पाल्सर बाइक जो थाना फूलपुर के विभिन्न स्थानों से चुराई थी।
इसके अलावा उनके पास से एक ओपो का मोबाइल तथा
एक लावा कम्पनी का की पैड मोबाइल एक बड़ी बैट्री व एक छोटी बैट्री बरामद किया।
इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया इनके खिलाफ फूलपुर, बड़ागांव व शिवपुर में चोरी समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
उक्त बाइक चोरो को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौंकी इंचार्ज कठिराव प्रकाश कुमार, एसआई धीरेन्द्र प्रताप सिंह हर्षवर्धन सिंह तथा हे0का0 योगेन्द्र यादव, सिपाही अश्वनी कुमार व दिवाकर गुप्ता रहे।
More Stories
भाजपा सरकार में महिलाओं के स्त्रीत्व और उनके सम्मान को खंडित किया
चोरी के मामले में आरोपित को मिली जमानत
मेनका गांधी के खिलाफ सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेगा इस्कॉन कोलकाता, भेजा नोटिस