पिंडरा।
क्षेत्र के बाबतपुर (मंगारी) रेलवे क्रासिंग पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के चलते फाटक बंद होने के कारण आ रही समस्या व बैकल्पिक मार्ग को क्षेत्रीय विधायक से मंगारी बाजार के व्यापारी व ग्रामीणों ने मिलकर पत्रक सौपा।
विधायक डॉ अवधेश सिंह को दिए पत्रक में व्यापारियों ने कहाकि उक्त ओवर ब्रिज के कारण एक दर्जन गांवो के लोंगो के लिए वैकल्पिक मार्ग न बनने तथा उक्त ओवरब्रिज से लिंक व पिलर द्वारा पुरानी बाजार से दोनों छोर से जोड़ने की मांग की। जिससे एक दर्जन गांवों के सैकड़ो लोगों को स्टेशन पहुचने तथा बाजार में आवागमन सुगम हो सके। जिसपर विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर वैकल्पिक मार्ग को बनवाने व बाजार को उक्त आरओबी से जोड़ने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पप्पू सिंह,श्याम मोहन गुप्ता, विवेक सेठ, सुधीर कुमार, विजय, विष्णु, व विक्की समेत अनेक व्यापारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।