जीआरपी ने शव को लिया कब्जे में पीएम को भेजा
वाराणसी -रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रविवार को दोपहर लगभग 1 बजे रेलवे लाइन पार करते समय प्रयागराज की तरफ से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी।मृतक सफेद कलर का गंजी,हल्का बैंगनी कलर चेकदार शर्ट,नीला धारीदार लूंगी,लाल कलर जांघिया,सफेद गमछा पहना हुआ था तथा दाहिने हाथ की कलाई पर काले रंग की टैटू बना था।घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी माधो सिंह एसआई साहब सिंह ने आसपास के लोगों द्वारा उक्त मृतक का शिनाख्त कराने का अथक प्रयास पाँच घण्टो तक किया लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका जिसके दौरान जीआरपी उप निरीक्षक साहब सिंह ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।