राणसी थाना बड़ागांव अंतर्गत पुआरी कला तीन घरवा के ओम प्रकाश मिस्त्री के बेटे गोलू उम्र 25 वर्ष अभिषेक उम्र 27 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से पिता द्वारा खोले गए गैरेज मोहनसराय में गए थे जहां पर ओम प्रकाश मिस्त्री जो ट्रक मिस्त्री हैं वही उनका गैरेज था दोनों लड़के जब गैरेज पर पहुंचे तो वहां गोलू के पिता द्वारा गैरेज की कुछ सामान मंगवाने के लिए मोहनसराय बाजार में जाने को कहे दोनों लड़के गैरेज की सामान लेने हाईवे रोड से जा रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से अभिषेक की मौत मौके पर ही हो गई ट्रक ड्राइवर मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया जब ओम प्रकाश को घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गोलू को हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टर द्वारा अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया अभी भी एक की हालत गंभीर है जो हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती है मौके पर प्रशासनिक विभाग द्वारा विभागीय कार्य किया गया प्रशासनिक विभाग द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम साहब मचा हुआ है घायल व्यक्ति के तीन भाई थे जिसमें गोलू सबसे बड़ा था अभी भी गोलू मौत से जूझ रहा है यह घटना दिनांक 27 जुलाई 2022 समय दोपहर 2:00 बजे की है प्रेस रिपोर्टर पूर्वांचल न्यूज़ चैनल दिनेश कुमार अनल
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।