मिशन शक्ति के अंतर्गत माताओं से किया गया बच्चियों के अधिकारों को साझा


पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सैरगोपालपुर में आजादी के अमृत महोत्सव काल में शासन के महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान के तहत माह जुलाई को नारी शक्तियों को समर्पित करते हुए गुरुवार को विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं की माताओं को विद्यालय बुलाकर संवाद स्थापित किया गया। इसके अंतर्गत शिक्षा अधिकार अधिनियम में दिये गये बालिकाओं के अधिकारों व बच्चियों के प्रति संवेदनशीलता के साथ उनमें होने वाले परिवर्तनों के लिए उन्हें सहानुभूति पूर्वक सहयोग प्रदान करने को प्रेरित किया गया। माताओं को समझाया गया कि माहवारी के समय बच्चियों को सबसे ज्यादा संबल की आवश्यकता होती है जिसे मां ही दे सकती है। बच्चियों के बाद अधिकार को भी सभी को बताया गया।इस बैठक में शक्ति अभियान की नोडल अध्यापक प्रीति सोनकर , नगीना ,संगीता निशा और अध्यापक एव माताएं उपस्थित रही।

Share this news