पिंडरा।
श्रावण मास व आगामी त्योहार को देखते हुए फूलपुर पुलिस ने बुधवार को सायंकाल में फूलपुर कस्बा में पैदल मार्च निकाला और संदिग्धों की फूलपुर तिराहे पर चेकिंग की।
फूलपुर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्ज़नो दरोगा और सिपाहियों संग फूलपुर थाने से कस्बा के अंतिम छोर पर पैदल मार्च कर लोगों को शांति प्रिय ढंग से रहने, बिना परमिशन के कोई नया त्योहार व चौकी न स्थापित करने, सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। वही श्रावण मास भर साफ सफाई के लिए जागरूक किया। पैदल मार्च के बाद फूलपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान दर्ज़नो वाहनों का ई चालान किया गया। इस दौरान चौंकी इंचार्ज प्रकाश कुमार, अरविंद यादव, घनश्याम गुप्ता, रुद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, अमित यादव, पंकज यादव समेत अनेक दरोगा व सिपाही रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।