पिंडरा।
श्रावण मास व आगामी त्योहार को देखते हुए फूलपुर पुलिस ने बुधवार को सायंकाल में फूलपुर कस्बा में पैदल मार्च निकाला और संदिग्धों की फूलपुर तिराहे पर चेकिंग की।
फूलपुर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में दर्ज़नो दरोगा और सिपाहियों संग फूलपुर थाने से कस्बा के अंतिम छोर पर पैदल मार्च कर लोगों को शांति प्रिय ढंग से रहने, बिना परमिशन के कोई नया त्योहार व चौकी न स्थापित करने, सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। वही श्रावण मास भर साफ सफाई के लिए जागरूक किया। पैदल मार्च के बाद फूलपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान दर्ज़नो वाहनों का ई चालान किया गया। इस दौरान चौंकी इंचार्ज प्रकाश कुमार, अरविंद यादव, घनश्याम गुप्ता, रुद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, अमित यादव, पंकज यादव समेत अनेक दरोगा व सिपाही रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत