सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की अचल संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर:जिला पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व वर्तमान में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार के दिन एसपी ग़ाज़ीपुर दल बल के साथ पहुंच कर अवैध तरीके से प्राप्त करीब 15 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने पंहुचे आपको बता दे ऐसा पहली बार हुआ है कि अफजाल अंसारी पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम माचा में अफजाल अंसारी ने काफी जमीन खरीद रखी है। पुलिस व प्रशासन के लोग उस जमीन को कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
बाते यह भी सामने आई हैं कि अफजाल अंसारी द्वारा अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना व दान अभिलेख तैयार कराकर अपनी पुत्रियों को दान किया गया है।

जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा 22.07.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 विरुद्ध अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी सम्पत्ति को मौजा माँचा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में अराजी नं0-159 रकबा 2.506 व अराजी नं0- 142 रकबा 0.564 में से 1/3 अर्थात 1.04133 हेक्टेयर भूमि जिसकी किमत 42 लाख 68 हजार सौं रुपयें एवं,दिनांक 11.01.2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी द्वारा अपने नाम से पनेठा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद में अराजी नं0- 278 रकबा 0.336 हेक्टेयर अराजी नं0-282 रकबा 0.298 हेक्टेयर अराजी नं0- 283 रकबा 0.263 हेक्टेयर अराजी नं0-250 रकबा 0.865 हेक्टेयर में से कुल 1.762 हेक्टेयर भूमि तथा 284,285,289,292,293,295 में से कुल 2.561 हेक्टेयर क्रय भूमि जिनकी कुल किमत 02 करोड़ 52 लाख 11 हजार 100 रुपये आंकी गयी जिसे दिनांक 11.01.2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी उपरोक्त द्वारा मौजा नरसिंहपुर तरयी परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के अराजी नं0- 12,14 व 15,16 में से कुल रकबा 0.642 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी किमत 45 लाख 72 हजार 02 सौं रुपये मात्र ,दिनांक 09.09.2015 को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा मौजा खरडीहा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अराजी नं0-91 रकबा 2.603 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी किमत 01 करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपये मात्र जिसका दान अभिलेख तैयार कराकर अपनी पुत्रियो को दान कर देना ।
यह भी पढ़ें : प्राचीन शिव मंदिर व तालाब के भूमि पर कब्जा
इस तरह उपरोक्त करीब 15 करोड़ की संपत्ति को अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को एसपी ग़ाज़ीपुर रोहन बोत्रे कुर्क की कार्यवाही हेतु मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ पहुंच कार्यवाही में जुट गए है

Share this news