मोहर्रम ताजिया जुलुस को लेकर रोहनिया थाने में तजियादारो की बैठक

रोहनिया- मोहर्रम ताजिया जुलुस को लेकर रोहनिया थाने में तजियादारो के बैठक का आयोजन किया गया।इसमें शांति के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी।रोहनिया थाना प्रांगण में शनिवार को आगामी मोहर्रम/ताजिया जुलुस के मद्देनजर शांति समिति तजियादारो की बैठक प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि कोई व्रत या त्यौहार आपसी सौहार्द का प्रतीक होना चाहिए इससे किसी की हानि ना हो।उन्होंने कहा कि रोहनिया क्षेत्र में निकलने वाले जुलुस में शांति बनाये रखें।साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो जुलुस के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अन्तर्गत ही ताजिया का निर्माण करायें सभी को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा।कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें इस पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि आप सभी फेसबुक,ट्विटर,वाट्सएप अकाउंट पर ऐसा कोई पोस्ट ना डालें जिससे समाज में वैमनस्यता का वातावरण बनें।इस मौके पर मोहम्मद हसरुद्दीन,समसुद्दीन,सेराज,बहादुर, मुस्सूल,फौदुक,अजमल अंसारी,मोहम्मद नौशाद,बनारसी शाह,फारुल,अकबाल खां आदि लोग रहे।
रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news