मुहम्मदाबाद ब्लाक में जलभराव होने की वजह से ऑफिस में कर्मचारियों व आम लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल

हम संवादाता धनंजय यादव की रिपोर्टिंग

आप देख रहे हैं पूर्वांचल न्यूज़ सच में सार्थक भी आज हम जमीनी हकीकत बतलाने का प्रयास कर रहा हूं मुहम्मदाबाद ब्लाक परगना व तहसील मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर आज मुहम्मदाबाद ब्लाक में भ्रष्टाचार का कोई कमी नहीं है मुहम्मदाबाद ब्लाक में बारिश के जलभराव होने की वजह से ऑफिस में कर्मचारियों वह आम लोगो का आना जाना हो गया है मुश्किल मुहम्मदाबाद ब्लॉक मे बारिश का पानी निकलने का कोई प्रबंधन नहीं है जब ब्लाक के कर्मचारियों से बात करने के बाद पता चला कि ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर यानी वीडियो साहब इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया जिससे कर्मचारी बहुत परेशान है यहां पर पानी कभी नहीं निकलता पानी हमेशा जमा रहता है जिसे आम पब्लिक को आने में भी परेशानी होती है और इस ब्लॉक में नल व जल की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आमजन लोगों को पानी पीने के लिए समस्या उत्पन्न होती है तथा साफ के नाम प्रमुख नही है जब ऐसे ऑफिसर में भ्रष्टाचार होगा तो कैसे यह देश स्वच्छ भारत मीशन पूरा हो पाएगा केवल्या मिशन कागजों में है जमीनी हकीकत भ्रष्टाचार है

Share this news