दिखता कुछ और है बिकता
कुछ और*
राजातालाब स्थित श्री राम मोबाइल एवं इंटरप्राइजेज

राजातालाब स्थित श्री राम मोबाइल एवं इंटरप्राइजेज ग्राहकों के साथ करता है धोखाधड़ी

राजातालाब – आए दिन एक व्यक्ति ने जिसका नाम अभिषेक मौर्य है जिसने मोबाइल इस दुकान से लिया y21 सीरीज जिसमें उसको मोबाइल में कुछ और बताया गया और उसको दिया गया कुछ और जिससे व्यक्ति बहुत परेशान हैं इस मोबाइल को लेकर उन्होंने कई बार दुकान की चक्कर लगाई फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई दुकानदार बोलता है जो करना हो कर लेना मेरा कुछ होने वाला नहीं है सभी व्यक्तियों से निवेदन करता हूं इस दुकान से सामान न ले जिससे और किसी व्यक्ति के साथ ऐसा घटना ना हो इस व्यक्ति का ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है आप लोग इसे अवश्य सुने।

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news