पिंडरा।
फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य रामानुज यादव ने बताया कि कुल 75 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमे 25 छात्र छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। वही शिवांश मिश्र ने 96.6, अभिनव वर्मा 95.8 तथा हर्षित यादव ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किया। प्राचार्य ने बताया कि ग्रामीण परिवेश व किसान परिवार से शिवांश था और मेहनत के बूते सामाजिक विज्ञान में पूरे 100 अंक, सूचना व टेक्नालॉजी में 95, विज्ञान में 98, हिंदी में 96 अंक प्राप्त किया। जलालपुर निवासी पिता मृदुल मिश्रा व रेणु मिश्र ने बताया कि पुत्र के मेहनत रंग लाई। वही शिवांश ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद