मुख्यमंत्री को सम्बोधित रसोइयों ने तहसीलदार को सौपा पत्रक


पिंडरा।
उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कस यूनियन के बैनर तले पिंडरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तैनात रसोइयों ने बकाया मानदेय के भुगतान, मानदेय बढ़ोत्तरी समेत 8 सूत्रीय मांगों के बाबत शुक्रवार को एसडीएम पिंडरा को पत्रक सौपा।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक में रसोइयों ने आरोप लगाया कि इस वर्ष मार्च माह से मानदेय नही मिला है। यही नही मुख्यमंत्री के घोषणा के बावजूद 500 रुपये बढ़कर मानदेय भी नही दिया जा रहा है। ग्राम प्रधानों द्वारा मनमाने ढंग से एमडीएम बनवाया जा रहा है। रसोईयो ने एसडीएम के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार साक्षी राय को पत्रक सौपा और अबिलम्ब मानदेय भुगतान की मांग की। तहसील पर जुलूस के रूप में पहुचने व मांगपत्र देने वालों मे जिला संयोजक अमरनाथ, श्यामदेइ, विद्या देवी, धनमन्नी, मालती, आरती, मँजू , भगवती, मुन्नी देवी, कमला, गीता, हीरामनी, विमला, मिठाई लाल, गुलाब शर्मा , दधिबल यादव समेत दर्ज़नो रसोइया रही।

Share this news