पिंडरा।
सिंधोरा पुलिस ने गुरुवार को अपराह्न में दो प्रेमी प्रेमिका की थाना परिसर में दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी कराई। गत एक सप्ताह से दोनों पक्षो के बीच चल रहा तनाव भी खत्म हुआ। शुरू में विवाह के विरोध कर रहे दोनों पक्षों ने पुलिस वालों का मुँह मीठा कराया। जिसमे प्रमुख भूमिका थानाध्यक्ष की रही।
बताते है कि सिंधोरा थाना क्षेत्र के अगल बगल गांव के रहने वाले युवक युवतियों में प्रेम में हो गया और एक सप्ताह पूर्व युवती घर से गायब भी हो गई। जिसपर परिवार के लोगों ने गुमसुदगी भी दर्ज कराई। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए युवती को बरामद भी कर लिया। लेकिन युवती अपने घर जाने को तैयार नही हुई। युवक और युवती दोनों एक साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे। अंतर जातीय होने के कारण दोनों परिवार भी अड़ गए। थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने दोनों परिवार को आमने सामने बैठकर समझाया और उसके दिनभर दोनों पक्षों के बीच चली पंचायत व पुलिसिया कार्रवाई के डर से लड़का पक्ष के लोग तैयार हुए। उसके बाद थाना परिसर में ही दोनों जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर घर को चले गए। बताते हैं कि मरूई (शिवपुर) निवासी सरिता प्रजापति व अमन कुमार निवासी भरतपुर का दोनों का गांव आसपास है। आते जाते दोनों में प्यार हो गया और बालिग होने के कारण उनके सामने बेबस दिखे और साथ जीने मरने की कसमें खाने वालों के सामने परिवार वालो को झुकना पड़ा। सिंधोरा थाना परिसर में दोनों प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे।जिसके साक्षी पुलिस के साथ परिजन भी बने।
गत एक माह में सिंधोरा पुलिस के द्वारा दूसरी शादी कराए जाने की चर्चा लोगो मे खूब रही।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।